मूत्र रोग के आसान घरेलू नुस्खे
1. पेशाब आना बंद हो जाए तो 25 से 50 ग्राम तक अरंडी का तेल पानी में मिलकर पीने से पेशाब खुल कर आता हैं। यह पेशाब में रुकावट के लिए बहुत ही अच्छा घरेलू उपचार है।
2. 2 ग्राम जीरा और 2 ग्राम मिश्री मिला कर पीस कर फाकी लेने से रुका यूरिन खुल कर आता हैं। यूरिन / मुत्र में रुकावट के लिए यह दादी माँ का देसी नुस्ख़ा है।
3. गुर्दे की खराबी के कारण पेशाब बंद हो जाए तो 60 ग्राम मूली और ईमली के पत्तो का रस पीने से पेशाब आना शुरू हो जाता है। इससे पेशाब की जलन और तकलीफे ख़तम होती हैं।
4. किसी कारण से मुत्र नही आ रहा या बूँद बूँद करके उतर रहा है तो एक ग्लास पानी में थोड़ी फिटकरी घोल कर पी लें। फिटकरी इतनी घोल लें की पानी खरा हो जाए। यह रुके हुए पेशाब के इलाज के लिए बहुत ही फायदेमंद घरेलू उपाय है।
Thank u ,Mr Mutha i pay my respects to u because ur homely prescriptions to cure diseases r very useful and money-saving as well .U r doing medical service so we r obliged to u because a doctor is next to God. pranam.